संदेश

Saving accounts लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के बारेमे जांनकारी .

चित्र
 इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के बारेमे जांनकारी . सबसे महत्वपूर्ण बात जान लीजिये की , इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( IPPB ) एक पेमेंट्स बैंक है , इसका मतलब ये बैंक खुद किसी प्रकारका लोन नहीं दे सकती . और बैंक को  डिपोसिट लेने भी मर्यादा है . और डिपोसिट सिर्फ  सेविंग जिसे हम बचत खाता कहते है , उसमे ले सकती है . तो IPPB  के बचत खाते के बारेमे जानकारी हम जान लेते है . १) यह खाता ३ प्रकारका होता है .    १) डिजिटल सेविंग खाता      २) रेगुलर सेविंग खाता      ३) प्रीमियम सेविंग खाता  इसमें चौथा और एक प्रकार है मैंडेट खाता लेकिन उसको हम इसमें नहीं जोड़ेंगे .  अब हम एक एक करके सब के बारेमे जानकारी लेते है . अ) डिजिटल सेविंग अकाउंट  >यह खाता कस्टमर अपने खुद के मोबाइल पर इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके खोल सकता है . >इस खाते को खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है . और आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर जो नाम लिखा है वो सेम होना चाहिए. अगर नाम अलग अलग लिखे होंगे तो आप डिजिटल खाता नहीं खोल सकते है .  >यह खाता आप जीरो बैलेंस खोल सकते है . >ख