इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के बारेमे जांनकारी .

 इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के बारेमे जांनकारी .


सबसे महत्वपूर्ण बात जान लीजिये की , इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( IPPB ) एक पेमेंट्स बैंक है , इसका मतलब ये बैंक खुद किसी प्रकारका लोन नहीं दे सकती . और बैंक को  डिपोसिट लेने भी मर्यादा है . और डिपोसिट सिर्फ  सेविंग जिसे हम बचत खाता कहते है , उसमे ले सकती है . तो IPPB  के बचत खाते के बारेमे जानकारी हम जान लेते है .



१) यह खाता ३ प्रकारका होता है .

   १) डिजिटल सेविंग खाता 

    २) रेगुलर सेविंग खाता 

    ३) प्रीमियम सेविंग खाता 

इसमें चौथा और एक प्रकार है मैंडेट खाता लेकिन उसको हम इसमें नहीं जोड़ेंगे .


 अब हम एक एक करके सब के बारेमे जानकारी लेते है .


अ) डिजिटल सेविंग अकाउंट 


>यह खाता कस्टमर अपने खुद के मोबाइल पर इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके खोल सकता है .

>इस खाते को खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है . और आधार कार्ड और पैन कार्ड के ऊपर जो नाम लिखा है वो सेम होना चाहिए. अगर नाम अलग अलग लिखे होंगे तो आप डिजिटल खाता नहीं खोल सकते है . 

>यह खाता आप जीरो बैलेंस खोल सकते है .

>खाता खोलने के बाद आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस मै जाकर KYC करवा लेनी पड़ेंगी.

>अगर आप KYC नहीं करवाते तो आपके खाते मै पैसे आएंगे जरूर लेकिन आप किसीको भेज नहीं सकते .

>KYC करने के बाद आपका खाता रेगुलर सेविंग अकाउंट मै तप्दील हो जाता है .

>अगर आप पुरे १ साल इस खाते की KYC नहीं करेंगे तो खाता अपने आप ही बंद हो जाता है . यह बात ध्यान मै रखना .


२) रेग्युलेर सेविंग अकाउंट .


>यह खाता आप पोस्ट ऑफिस मै जाकर खोल सकते है .

>इस खाते मै काम से काम १०० ( एक सौ ) रूपये डालने पड़ते है .

>यह खाता जीरो बैलेंस भी खोल सकते है लेकिन १०० rs अनिवार्य कर दिया गया है .

>यह खाता आप सिर्फ आधार कार्ड के नंबर से ही खुलवा सकते है . अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो भी खाता खोला जाता है .

>खाता खोलने के बाद पुरे १०० rs खाते पे जमा रहते है इसमेसे एक भी रुपया काट नहीं लिया जाता .

>खाता खोलने पर आपको एक QR कार्ड दिया जाता है जो की आपका पासबुक होता है उसपे आपका खाता नंबर जिसे हम अकाउंट नंबर भी बोलते है और कस्टमर ID लिखा खोता है .


>आप बादमे अपने मोबाइल मै इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमे कार्ड पर दी गयी जानकारी भरके आप व्यव्हार कर सकते हो .



३) प्रीमियम खाता 


>यह खाता हल फ़िलहाल मै ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लाया है .

> यह खाता खोलने की प्रोसेस रेगुलर खाते जैसीहि है लेकिन इसमें सुरुवात को कम से कम २०० ( दो सौ ) रूपये डालने पड़ते है .

>खाता ओपन होते है आपके खाते से १७५.६६ रूपये काट दिए जाते है . जो की पुरे साल का चार्ज होता  है .

>यह खाता ओपन होने के बाद भी आपको QR कार्ड दिया जाता है जो की आपका पासबुक होता है .

>आप बादमे अपने मोबाइल मै इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमे कार्ड पर दी गयी जानकारी भरके आप व्यव्हार कर सकते हो .

>इस खाते से अगर आप बिजली का बिल भरेंगे या फिर कोई रिचार्ज करेंगे तो आपको कॅश बैक मिलेगा 

>इस खाते पर आप रोज १०००० (दस हजार )तक पैसे भर सकते हो अगर आप गांव मै है तो . अगर आप शहर मै रहते हो तो आप कीतीने भी पैसे इस खाते मै जमा कर सकते है .

>आप इस खाते से हर रोज १००००( दस हजार) रूपये तक निकाल सकते हो अगर आप गांव मै रहते हो तो . अगर आप शहर मै हो तो आप २०००० ( बिस हजार ) एक दिन मै हर दिन निकल सकते हो .

>इस खाते मै कोई दुवर स्टेप चार्जेज नहीं लगते . जैसेकि पोस्टमन आपके घर आकर फ्री मै पैसे भर सकता है और निकाल भी सकता है .


यह हो गई इंडिया पोस्ट पैम्नेट्स बैंक के बचत खाते के बारेमे जानकारी . अगर आपको अच्छी लगे तो आगे फोरवोर्ड कीजिये .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला सन्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट च्या संदर्भात काही महत्वाचे प्रश्न जे सर्वांचं पडले असतील ते खालील प्रमाणे

इंडिया पोस्ट पेयमेन्टस बँक चा बँकिंग पॉईंट / पोस्टाचा CSP / banking correspondent

Term Insurance Information in Marathi.